पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से हारी ये उम्मीदवार क्या फिर उतर रही है मैदान में?

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक में तुफान देखने को मिल रहा है. अभी तक NDA और महागठबंधन, किसी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, यह माना जा रहा है कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस बार भी मीसा भारती को उम्मीदवार बना सकती है. मीसा को यहां पिछले दो चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. nमीसा भारती को किसने हराया? nबता दें कि मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव के हाथों लगातार हार का सामना करना पड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में राम कृपाल यादव को 5,09,557 यानी 47.28 फीसदी वोट मिले, जबकि मीसा भारती को 4,70,236 यानी 43.63 फीसदी वोट मिले। यहां कुल 57.23 फीसदी वोटिंग हुई थी. nn1977 में जिस छपरा लोकसभा (अब सारण) से जीतकर लालू पहली बार सांसद बने थे उसी सारण सीट से लालू यादव को नया जीवन देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी डेब्यू करेंगी। तस्वीर में पूर्व बाहुबली सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह हैं। जो राजद से महाराजगंज के उम्मीदवार होंगे। इस तस्वीर… pic.twitter.com/zi6Wp7iUGDn— मनोज कुमार (Manoj Mukul) (@manojkumarmukul) March 18, 2024nnnnक्या फिर से पाटलिपुत्र की उम्मीदवार nमीसा भारती दो बार पाटलिपुत्र से चुनाव हार चुकी हैं और ऐसे में उन्हें तीसरी बार उम्मीदवार बनाने से RJD कार्यकर्ताओं में अनबन हो सकती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, पाटलिपुत्र की कुल जनसंख्या 25 लाख 45 हजार 80 है, इस हिसाब से 2014 के लोकसभा चुनाव में 9, 78, 649 मतदाताओं ने वोट दिए थे.   nकितने चरणों में होंगे चुनाव? n19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इसी कड़ी में बिहार की 40 सीटों पर होने वाले आम चुनावों का पूरा ब्योरा सामने आ चुका है. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *