पिता का बेटी के लिए प्यार, बेटी को गिफ्ट की करोड़ों की कार, वीडियो हुआ वायरल

किसी को सरप्राइज गिफ्ट देना या मिलना किसे पसंद नहीं. दोस्तों से लेकर माता-पिता, भाई-बहन और पति-पत्नी अक्सर एक-दूसरे को गिफ्ट देते रहते हैं. ऐसा ही एक प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोच्चि में रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है, जो हाई स्पीड स्पोर्ट्स कार है और सुपर लग्जरी इंटीरियर के साथ आती है.    nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Porsche Centre Kochi (@porschecentrekochi)nnnnnnसोशल मीडिया पर वीडियो वायरल nकोच्चि के हिलइट ग्रुप के संस्थापक पी सुलेमान ने अपनी 21 साल की बेटी निमा सुलेमान को Porsche 911 Carrera S कार गिफ्ट कर एक प्यारा-सा सरप्राइज दिया है, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ है. सोशल मीडिया पर इस गिफ्ट की डिलीवरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. nक्या है कार के फीचर्स? nPorsche 911 Carrera S हाई क्लास स्पोर्ट्स कार है. ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है. यह इंजन लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है और महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है. कार में 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है. ये धांसू कार सड़क पर 450 bhp का पावर और 530 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *