पीएम मोदी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन, जानें ब्रिज की खासियत

पीएम मोदी ने आज अटल सेतु का उद्घाटन कर दिया है. मुंबई के लोगों के लिए आज अच्छी खबर है. पीएम मोदी ने आज अटल सेतु का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. ये भारत का सबसे लंबा पुल और भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करके नागरिकों की ‘आवाजाही में आसानी’ में सुधार करना है. इस दृष्टिकोण के अनुरूप, मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (MTHL), जिसे अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है, बनाया गया है. दिसंबर 2016 में प्रधान मंत्री द्वारा पुल की आधारशिला रखी गई थी. यह 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर 16.5 किलोमीटर और जमीन पर लगभग 5.5 किलोमीटर है.n1. अटल सेतु मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक सूत्र में जोड़ने वाला है.n2. सिक्स लेन वाले इस ब्रिज पर हर रोज 70 हजार से अधिक गाड़ियों का ट्रैफिक चल सकता है.n3. पुल पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे फर्राटा रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी जिससे घंटों का सफर मिनटों में तय होगा.n4. वहीं, मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो और ट्रैक्टर को इस ब्रिज पर प्रवेश नहीं मिलेगा.n5. करीब 22 किलोमीटर लंबे पुल से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई की दूरी तय करने में महज 15-20 मिनट लगेगा.n6. इससे करीब डेढ़ से दो घंटे से ज्यादा का वक्त बचेगा.n7. इतना ही नहीं एक आकलन के मुताबिक हर गाड़ी से करीब 300 रुपये का ईंधन बचेगा.n8. इस पुल को बनाने में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है.n9. सिक्स लेन के अलावा इसमें दोनों तरफ एक-एक एग्जिट लाइन का भी इंतजाम किया गया है.n10. साथ ही ये पुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले 190 सीसीटीवी कैमरे से लैस है.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *