करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. गोगामेड़ी के शव को निजी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार रात को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद आज यानी 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. करीब 2 घंटे तक सुखदेव सिंह के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम चला.nइसके बाद गोगामेड़ी के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में दोपहर करीब 2 बजे किया जा सकता है. सुखदेव गोगामाड़ी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह जयपुर के राजपूत सभा भवन में जनता दर्शन के लिए रखा गया.nगोगामेड़ी के अंतिम दर्शन में लगे ‘अमर रहें’ के नारेnराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामोड़ी के अंतिम दर्शन में पहुंचे लोगों ने ‘सुखदेव सिंह अमर रहे’ के नारे लगाए. वहीं, राजस्थान में कई जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.nएसएचओ निलंबितnकरणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पूरा राजस्थान में शोक व्याप्त है और राजपूत समाज में रोष है. इसी बीच बड़ी खबर यह है कि जयपुर के श्याम नगर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. nNIA कर सकती है जांचnसुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण पर हत्या में शामिल होने का शक जताया गया है. जल्दी ही इसमें एनआईए शामिल हो सकती है.