फिर साथ दिखेंगे Kapil Sharma और Sunil Grover, फिर लगेगा हंसी का तङका, जल्द होगा शो रिलीज

सभी को हंसाने गुदगुदाने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जैसे ही ऑफ एयर हुआ तो बहुत से लोगों का दिल टूट गया. हालांकि ये तो तय था कि इस शो की फिर से वापसी होगी वो भी धमाकेदार लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि शो की वापसी के साथ पुरानी जोड़ी भी फिर लौट आएगी. ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी टीवी पर आता था, वहीं अब फिर से सुनिल ग्रोवर (Sunil Grover) की जो फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ आपको हंसाने के लिए आने वाले हैं. nकपिल शर्मा का मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया जिससे लोगों को बड़ा झटका लगा. वहीं अब एक नहीं कई और झटके लगने बाकी हैं. जी हां, एक बार फिर से ये शो नए नाम, और कई अन्य बदलावों के साथ आप सबको हसाने आने वाला है. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी फिर से धमाल मचाने के लिए आ रही है.  nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Netflix India (@netflix_in)nnnnnnओटीटी पर स्ट्रीम होगा शोnजहां पहले ये शो टीवी चैनल सोनी पर प्रसारित होता था अब ओटीटी पर उसने अपनी जगह पक्की कर ली है. शो का फर्स्ट लुक शो सामने आ गया है, जो अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अब कंटेंट थोड़ा एडल्ट हो सकता है, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो कंटेंट को लेकर कोई बंधन ही नहीं है. nशो का सिर्फ नाम ही नहीं बदला है बल्कि उसके कुछ कलाकार भी बदल गए हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ बन गया है, जो 30 मार्च रात 8 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.जिसमें सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, के अलावा अर्चना पूरन सिंह और चंदन प्रभाकर दिखेंगे. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *