असम एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गिरफ्तारी की ये कार्रवाई ऑनलाइन शेयर कारोबार घोटाले तके मामले में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ये घोटाला 2000 करोड़ रुपये का है। आइए जानते हैं पूरा मामला।nडिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया गयाnएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि असम एसटीएफ ऑनलाइन शेयर कारोबार घोटाले में वांछित असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने दोनों को डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया है।nलुकआउट नोटिस जारी किया गया थाnइस पूरे घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी 22 वर्षीय विशाल फुकन की गिरफ्तारी के बाद सुमी बोरा और उनके पति व चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद इन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। हाल ही में अभिनेत्री सुमी बोरा ने कुछ लोकल टीवी चैनलों को एक वीडियो संदेश भेजते हुए दावा किया था कि वह सरेंडर कर देंगी और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगी।nnnnnnनिवेशकों को धोखा दिया गयाnजानकारी के मुताबिक, कंपनी के मालिक फुकन ने कथित रूप से निवेशकों को धोखा दिया था। फुकन को पिछले सप्ताह उसके मैनेजर के साथ डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने संभाला और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।nपुलिस ने क्या बताया?nअसम के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने दोनों पति-पत्नी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका खेल खत्म हुआ। टीम एसटीएफ को बधाई। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। हालांकि, डीजीपी ने दोनों के नाम का जिक्र नहीं किया है।