अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फैंस को क्रिसमस का बड़ा तोहफा दिया है. क्रिसमस के मौके पर कपल की बेटी की पहली झलक सामने आ गई है. आलिया-रणबीर की शहजादी राहा की पहली झलक पर ही फैंस की नजरे अटक गई. nराहा की पहली झलकnआलिया और रणबीर की बेटी की पहली झलक पाने के लिए फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब क्रिसमस के मौके पर कपल ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है. राहा के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहे हैं जिस पर यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)nnnnnnएक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि ऋषि कपूर की आंखें. दूसरे यूजर ने लिखा कि ओह माई गॉड वो बिल्कुल अपने दादा ऋषि कपूर की तरह दिखती है. तीसरे यूजर ने लिखा कि क्यूटनेस ओवरलोडेड.nइस दिन हुआ था राहा का जन्मnआलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर एक-दूजे के हो गए थे. वहीं 6 नवंबर, 2022 को कपल ने बेटी को जनम दिया जिसका नाम राहा रखा गया. राहा के जन्म के बाद से ही हर कोई उनकी पहली झलक देखने को बेकरार था. राहा बेहद क्यूट है और उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो रहा है. n