पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था. प्रतिनिधिमंडल आज संदेशखाली जा रहा था, उससे पहले ही उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने उन्हें रोक दिया. केंद्रीय मंत्री और प्रतिनिधिमंडल की सदस्य अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हम संदेशखाली पीड़ितों से मिलने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आए हैं. पुलिस हमें रोकने के लिए ही खड़ी है. अगर यही तत्परता वह शेख शाहजहां और उसके गुंडों को गिरफ्तार करने में दिखाती तो यह स्थिति कभी पैदा ही नहीं होती. nn#WATCH | West Bengal: The 6-member BJP delegation constituted by party national president JP Nadda to visit Sandeshkhali has been stopped by Police. pic.twitter.com/k0xQoYUQs8n— ANI (@ANI) February 16, 2024nnnnबंगाल की घटना शर्मनाक हैnकेंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि बंगाल में सब कुछ गलत हो रहा है. यहां महिलाओं के साथ जिस तरह से व्यवहार किया जाता है, उससे हम शर्मिंदा हैं, हमरे लिए बहुत शर्मनाक है. पुलिस अपराधियों और गुंडों को संरक्षण दे रही है. इसलिए हम संदेशखाली जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते हैं, लेकिन पुलिस कहती है कि उन्हें ऊपर से हमें जाने की अनुमति न देने का आदेश है. nn#WATCH | West Bengal: The 6-member BJP delegation constituted by party national president JP Nadda to visit Sandeshkhali has been stopped by Police. pic.twitter.com/k0xQoYUQs8n— ANI (@ANI) February 16, 2024nnnnबीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ममता बनर्जी ने संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख को क्लीन चिट दे दी है. बंगाल में लगातार हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, जो लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन पर हमला किया जाता है. उन्होंने राज्य सरकार से सवाल पूछा कि पश्चिम बंगाल की महिलाओं के लिए न्याय कहां है?n



