शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें आए दिन बढ़ती रहती है. ED की तरफ से केजरीवाल को आठ बार समन जारी किए गए है, लेकिन सीएम केजरीवाल ने खुद ED के सामने पेश होने से इंकार कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग रखी, लेकिन ED ने केजरीवाल की इस मांग को अस्वीकार किया और कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का कोई प्रावधान नहीं है. nकोर्ट में शिकायत दर्ज nED अरविन्द केजरीवाल से आमने सामने बैठ कर बात करना चाहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस बात को भी नकार कर कहा कि केंद्र सरकार की ये एक सोची-समझी साजिश है. बार-बार समन को नजरअंदाज करने पर ED ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की अदालत में नई शिकायत दर्ज कराई है. जिसका परिणाम ये हुआ कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अब कोर्ट के सामने पेश होना होगा. nकई बार जारी हुए समन nबता दे कि जांच एजेंसी ने इससे पहले भी अदालत में कई बार याचिका दायर कर शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को शुरुआती दिनें में तीन समन जारी किए गए थे, जिन्हे सीएम केजरीवाल ने बिल्कुल ही नज़रअंदाज़ किया और यो सिलसिला आठ समन मिलने तक जारी है, जिसके परिणामस्वरूप उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग उठी थीnअब होगी कोर्ट में पेशी nमुकदमा दर्ज होने के बाद अब 16 मार्च को इस मामले की सुनवाई होने जा रही है, यानी ED को इतना घूमाने के बाद अब खुद केजरीवाल को कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे. इससे पहले भी दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को अब तक आठ समन जारी कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने हर बार समन को अवैध बताया और इसलिए ही वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए. n



