बिहार की सीटों के चुनावों का ब्यौरा आया सामने

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इसी कड़ी में बिहार की 40 सीटों पर होने वाले आम चुनावों का पूरा ब्योरा सामने आ चुका है. nबिहार लोकसभा चुनाव 2024nबिहार में लोकसभा चुनावों की बात करें तो राज्य की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान करवाया जाएगा. पहले चरण में …. सीटें, दूसरे चरण में … सीटें, तीसरे चरण में…. सीटें, चौथे चरण में …. सीटें, पांचवे चरण में …. सीटें, छठे चरण में …. सीटें और सातवें चरण में …. सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA और नीतीश कुमार की JDU (Janta Dal United) के बीच कांटे की टक्कर  देखने को मिलेगी.  nnnnचरणnतारीखnसीटnnnपहला चरण n19 अप्रैलnऔरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई nnnदूसरा चरणn26 अप्रैलnकिशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांकाnnnतीसरा चरणn07 मईnझंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़ियाnnnचौथा चरणn13 मईnnदरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेरnnnपांचवा चरणn20 मईnnसीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुरnnnछठा चरणn25 मईnवाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेवघर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महराजगंजnnnसातवां चरणn01 जूनnnनालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कराकर, जहानाबादnnnn2019 में आम चुनावों के परिणामnसाल 2019 के 17वीं लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी के एनडीए ने 17 सीटों के साथ जीती. वहीं नीतीश कुमार की JDU ने 16 सीटों को अपने नाम किया. उत्तर प्रदेश के सरीखे बिहार में भी कांग्रेस को महज 1 सीट ही मिल पाई. वहीं लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को कोई भी सीट नहीं मिल सकी. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *