बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वीडियो आए दिन सामने आते ही रहते हैं. एक्ट्रेस कब- कहां जाती हैं, कब-क्या करती है ये सब पैपराजी के कैमरे में कैद होता रहता है. ऐसे में अब रिया चक्रवर्ती का लेटेस्ट वीडियो सामने आ गया है जिसमें नए साल के पहले दिन रिया वो चर्चा में आ गई हैं. एक तरफ बाकी बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी कर अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रिया पार्टी छोड़ मंदिर में भगवान के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत की है. nउनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें रिया चक्रवर्ती को लाइन में खड़े अपने दर्शन का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने बाकी स्टार्स की तरह शराब और पार्टियां छोड़ मंदिर जाने का फैसला कर वाइट सूट पहन बेहद सिंपल अवतार में दिखाई दे रही हैं जिससे लोग इम्प्रेस भी नजर आ रहे हैं. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)nnnnnnयूजर ने किए ऐसे कमेंटस nलेकिन बावजूद इसके कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. रिया के इस अवतार पर पॉज़िटिव और नेगटिव कमेंटस देखने को मिल रहे है. एक यूजर का कमेंट आया, ‘मर्डरर मंदिर में, हे राम इनका नाश कर दो.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘चरसी.’ तीसरा कमेंट आया ‘पापों की माफी मांग रही है.’ तो कोई बोला, ‘ये क्यों वहां की जगह अशुभ करने गई.’ एक अन्य कमेंट आया‘मर्डर करके मंदिर जा रही है वाह, शर्म करो. सुशांत की कातिल.’nकिसी ने रिया का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘वाह क्या एक्टिंग कर रही है.’ तो कोई बोला, ‘बस कर ली कॉपी, कोई फायदा नहीं’ तो कोई कहता है, ‘भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने हमारे सुशांत की जिंदगी बर्बाद कर दी. ब्लडी क्रिमिनल.’ n