भारत और फ्रांस के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी के लिए रोडमैप बनाया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा. इस बार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. रक्षा अंतरिक्ष साझेदारी पर भी भारत के रक्षा मंत्रालय और फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्रालय के बीच एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इस रोडमैप से दोनों देशों के बीच प्रमुख सैन्य हार्डवेयर, तकनीकी सहयोग और देश के विकास का रास्ता खुलेगा. nn#WATCH | Delhi: French President Emmanuel Macron says, “It is with immense pleasure that we are here and to come back five years after our former state visit and five months after the success of your G 20, we are extremely honoured to be part of such an important and unique day… pic.twitter.com/rahnYSs6z3n— ANI (@ANI) January 26, 2024nnnnहवाई उड़ान को लेकर हुआ समझौता nभारत में H125 हेलिकॉप्टर के लिए असेंबली लाइन बनाने के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड और एयरबस के बीच नागरिक उड्डयन और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और फ्रांस के एरियन स्पेस एसएएस के बीच अंतरिक्ष क्षेत्रों में एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. nnPourquoi notre présence en Inde est importante ? Car c’est une puissance au cœur de la réinvention du monde. Nous relèverons ensemble les défis de notre siècle. pic.twitter.com/dS5d7PS0bJn— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024nnnnविज्ञान से स्वास्थ्य तक nभारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और फ्रांस के इंस्टीट्यूट नेशनल डी रिचर्चे पौर एल के बीच एक फ्रेमवर्क सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है. भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और फ्रांस के श्रम, स्वास्थ्य और एकजुटता मंत्रालय के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर आशय की घोषणा जारी की गई. nnThank you, India, for your warm welcome in Jaïpur and Delhi.France will welcome the whole world this year with the commemoration of the Second World war, the Olympic and Paralympic games in Paris and the Francophonie summit.You are welcome, our friends! pic.twitter.com/rmdyzUYH3Nn— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024nnnnदोनों देशों का सहयोग है जरूरी nफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हमें आपके साथ खेलों पर मजबूत सहयोग बनाने में खुशी होगी और हम भविष्य में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन के आपके इरादे का निश्चित रूप से समर्थन करेंगे. वहीं पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच बढ़ते आतंकवाद और खुफिया सहयोग की सराहना कर दोनों नेताओं ने सीमापार आतंकवाद की निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया. साथ ही इजराइल के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए 7 अक्टूबर को उसपर हुए हमास के हमले की कड़ी निंदा की. n



