बड़ी ख़बरें

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 आज, जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में भिड़ेंगी. इससे पहले रविवार, 10 दिसंबर को बारिश की वजह से पहला टी20 रद्द हो गया था. जानिए दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. nसेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट nसेंट जॉर्ज पार्क में हाई स्कोरिंग मुकाबले बेहद कम देखने को मिले हैं. वैसे इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले गए हैं. इस ग्राउंड पर सर्वोच्च टीम स्कोर 179 रन रहा है. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां चार तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है. nटीम से नहीं जुड़े हैं दीपक चाहर nभारतीय टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं. वह परिवार के एक करीबी सदस्य के तत्काल अस्पताल में भर्ती होने के कारण टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. ऐसे में वह दूसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि दीपक चाहर की टीम में वापसी उनके परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य पर निर्भर करती है. अगर वह ठीक नहीं होते हैं तो दीपक फिलहाल टीम से नहीं जुड़ पाएंगे.nऋतुराज गायकवाड़ को अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किलnदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. दरअसल, शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का खेलना तय है. गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई के साथ मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज एक्शन में दिख सकते हैं. nभारत की संभावित प्लेइंग-11nशुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *