बड़ी ख़बरें

मिसाल बनी राजनीति में उतरीं महिला डॉक्टर, प्रचार छोड़ क्यों दौड़ पड़ी डॉ. लक्ष्मी?

19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग कल से शुरु हो चुकी है.   nमिसाल बनी राजनीति में उतरीं महिला डॉक्टर nवहीं इसी चुनाव के बीच आंध्र प्रदेश का एक मामला काफी सुर्खियां बटौर रहा है. आंध्र प्रदेश की राजनीति में उतरीं एक महिला डॉक्टर डॉ. गोट्टीपति लक्ष्मी ने सभी देशवासियों के लिए एक मिसाल पेश की है. महिला डॉक्टर को जैसे ही पता चला कि एक गर्भवति महिला की तबियत बिगड़ रही है, वैसे ही प्रकाशम जिले की दारसी विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार बीच में छोड़ उस महिला की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ी. nnNothing in this world brings me more joy than welcoming a life onto this EarthBabies and smiles motivate me to keep going. It was a good dayn

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *