दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। ये रिहाई उन्हें Delhi Liquor Scam दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI मामले में जमानत मिलने के बाद मिली। जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधा और खुद को पहले से अधिक मजबूत बताया।
‘हर संघर्ष में भगवान ने मेरा साथ दिया’
रिहाई के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा:
- “मैंने अपनी जिंदगी में कई बड़े संघर्ष किए हैं और हर मुश्किल का सामना किया है। हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर था।”
- उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा, “इन लोगों ने मुझे जेल में डाला, उन्हें लगा कि मेरा हौसला टूट जाएगा। लेकिन मैं आज बाहर आया हूं और मेरे हौसले 100 गुना बढ़ गए हैं। मेरी ताकत अब पहले से कहीं ज्यादा है।”
‘जेल की सलाखें हौसला नहीं तोड़ सकतीं’
मुख्यमंत्री ने जेल के अनुभव पर बात करते हुए कहा:
- “जेल की सलाखें मेरे हौसले को कमजोर नहीं कर सकतीं। BJP को लगता था कि मुझे जेल में डालकर मेरी आवाज दबा देंगे, लेकिन मैं अब और भी मजबूत होकर निकला हूं।”
- उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
‘देश की सेवा करता रहूंगा’
अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा:
- “आप सभी की दुआओं और भगवान की कृपा से मैं बाहर आया हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाए और देश की सेवा करने की ताकत दे।”
- “मैं उन ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा जो देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं। मेरी जिंदगी का मकसद देश की एकता और विकास के लिए काम करना है।”
BJP पर सीधा हमला
केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीति में उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।
- “इन्होंने सोचा कि मुझे जेल में डालकर खामोश कर देंगे, लेकिन मैं और भी बुलंद आवाज के साथ देश के मुद्दों पर बोलूंगा।”
केजरीवाल की इस रिहाई के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। एक ओर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया, तो दूसरी ओर विपक्ष ने इसे “ड्रामा” करार दिया। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में जाता है।