अपराधमनोरंजन

रणबीर कबूर को ED ने भेजा समन

बॉलीवुड एक्टर Ranbir Kapoor को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ये मामला Mahadev Betting App के 5000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। खबरों के मुताबिक, रणबीर का नाम इस केस में इसलिए आया क्योंकि उन्होंने ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की भव्य शादी में शिरकत की थी।

शादी में शामिल होने पर आरोप

दुबई में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। आरोप है कि इन सेलेब्स को इस इवेंट में परफॉर्म करने और मौजूद रहने के लिए हवाला के जरिए भारी रकम दी गई थी। ED का दावा है कि रणबीर को भी इस ऐप के प्रमोशन के लिए कैश में बड़ी रकम मिली थी।

रणबीर और अन्य सेलेब्स पर जांच जारी

रणबीर कपूर पर आरोप है कि उन्होंने इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रमोशन में हिस्सा लिया, जो मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे अवैध गतिविधियों में लिप्त है। इससे पहले, ED ने ये भी संकेत दिया था कि इस केस में Tiger Shroff, Nushrat Bharucha, Neha Kakkar, Sunny Leone, Sukhvinder Singh और अन्य 17 सेलेब्स से पूछताछ की जा सकती है।

शादी पर खर्च हुए थे 200 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल फरवरी में Saurabh Chandrakar ने दुबई में अपनी शादी पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए। शादी में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने परफॉर्म किया था। ED की जांच के मुताबिक, मुंबई की R1 इवेंट कंपनी ने इस इवेंट को ऑर्गेनाइज किया था, और सौरभ ने इस कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

Event की भव्यता और ED की जांच

शादी दुबई के एक आलीशान होटल में आयोजित की गई थी, जहां सिर्फ होटल बुकिंग पर ही 42 करोड़ रुपये खर्च हुए। मुंबई की इस इवेंट कंपनी के दफ्तर पर ED ने छापेमारी की, और हवाला के जरिए फंडिंग के पुख्ता सबूत जुटाए।

क्या रणबीर ED के सामने पेश होंगे?

अब सबकी नजर इस बात पर है कि रणबीर कपूर ED के सामने पेश होते हैं या अपने वकील के जरिए समन का जवाब देंगे। मामले में अन्य सेलेब्स की भी भूमिका जांच के दायरे में है।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *