राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हो चुकी है. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स अयोध्या पहुंचकर इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने. आज देश के कोने-कोने में राम लला के आगमन का जश्न मनाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के इस मौके पर बिग बॉस-17 के एक्स कंटेस्टेंट और कोरियन के-पॉप सिंगर औरा भगवान राम की भक्ति में रंगे दिखे और राम भजन गाकर उन्हें डेडिकेट किया है. औरा ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने को अपनी आवाज में रीक्रिएट किया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. nट्रेडिशनल लुक में औराnके-पॉप सिंगर औरा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अपनी आवाज में भगवान श्रीराम और यूपी टूरिज्म को डेडिकेट म्यूजिक वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है जिसका टाइटल ‘रघुपति राघव राजा राम’ है, जिसमें सिंगर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे है. माथे पर तिलक लगाए हुए औरा एक भारतीय लग रहे है. कुछ ही घंटों में सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by AOORA (아우라) (@aoora69)nnnnnnयूपी टूरिज्म को किया डेडिकेटnवीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने एक मैसेज दिया और लिखा, ‘साउथ कोरिया, अयोध्या से गहरा और ऐतिहासिक बॉन्ड है. इस समय अयोध्या में जश्न का माहौल है, इसलिए मैं प्यार के साथ यह गाना गाते हुए यूपी टूरिज्म को डेडिकेट करना चाहता हूं. इंडियन कल्चर ने मुझे भारत के साथ कनेक्ट रहने का मौका दिया है.’ ‘जब मैं यह गाना गा रहा था तो मैंने खुद को राम की भक्ति में डूबा हुआ पाया. आपको भी सुनने के बाद ऐसा ही महसूस होगा.’n



