रेल ट्रैक पर बैठे किसान, पुलिस बल भी हुई तैनात, कुछ ऐसा था रेल रोको आंदोलन का नज़ारा

MSP गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज 10 मार्च को ट्रेनों के चक्का जाम की घोषणा के तहत अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर मोर्चा लेकर बैठ गए हैं. किसान चंडीगढ़, अमृतसर के देवीदासपुरा समेत पंजाब के कई जिलों के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए है.nरेलवे ट्रैक पर बैठे किसान nदेवीदासपुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम देवीदासपुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन समेत पंजाब के सभी 22 जिलों में प्रमुख रेल लाइन को 4 घंटे के लिए जाम कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे किसान चंडीगढ़ और देवीदासपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने चुनावी आचार संहिता को लेकर कहा कि जब हमने यह विरोध शुरू किया था तो हमें पता था कि हम 40 दिनों में यह विरोध नहीं जीत पाएंगे, हम अपनी ताकत बढ़ाना जारी रखेंगे.     nnVIDEO | Farmers begin their ‘rail roko’ protest. Visuals from Chandigarh.Earlier, the farmers had said that they would hold the ‘rail roko’ protest from 12 pm to 4 pm on March 10.(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uS6tow6v9dn— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2024nnnnक्या कहते पंजाब के डीएसपी?  nपंजाब के देवीदासपुरा में डीएसपी ग्रामीण इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ का ऐलान किया है. कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए यहां करीब 150 जवान ड्यूटी पर हैं. nइन जिलों में प्रदर्शनकारी किसान nकिसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी ‘रेल रोको’ आंदोलन में हिस्सा लिए है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *