nकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अमेरिका में सिखों पर टिप्पणी करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। वॉशिंगटन डीसी में एक भाषण के दौरान उन्होंने भारत में सिखों की स्थिति पर सवाल उठाए थे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में कई खालिस्तानी चरमपंथी मौजूद थे। इस बयान को लेकर भारत में हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी ने उन्हें याद दिलवाया था कि वह कांग्रेस ही थी जिनके शासन के दौरान देश में 3000 सिखों को मारा गया था। अब इस बयान को खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने समर्थन दे कर विवाद को और हवा दे दी है।nnnnnnnन्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अलगाववादी नेता पन्नू ने एक बयान जारी कर कहा, “भारत में सिखों के लिए अस्तित्व का खतरा है। राहुल का बयान न केवल साहसिक है बल्कि 1947 से भारत में सिखों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया है उसके तथ्यात्मक इतिहास पर भी आधारित है। यह सिख मातृभूमि खालिस्तान की स्थापना के लिए जनमत संग्रह के लक्ष्य पर SFJ के रुख की भी पुष्टि करता है।”nnnnnक्या कहा था राहुल नेnइससे पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था, “सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि यह लड़ाई किस बारे में है? लड़ाई राजनीति की नहीं हैं लड़ाई इस बारे में है कि क्या एक सिख के रूप में उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं, एक सिख के रूप में उन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। क्या एक सिख गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा? लड़ाई इसी बारे में है और सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि सभी धर्म के लिए है।”nnnnnnnआतंकियों को बढ़ावा दे रहे राहुलnइस बयान को लेकर देश में राहुल की जमकर आलोचना हो रही है। सरकारी सूत्रों ने इसे कांग्रेस सांसद के विवेकहीन व्यवहार का एक और उदाहरण बताया है। एक सूत्र ने कहा, “ऐसा तब होता है जब आप बिना ब्रीफिंग के बोलना शुरू करते हैं। बाहर देश के खिलाफ बोलने से पन्नू जैसे लोगों को बढ़ावा मिलता है। भारत में कोई भी सिख दुखी नहीं है और आंतरिक मामलों को आंतरिक रूप से सुलझाया जाएगा।”nnnnकेंद्रीय मंत्री ने राहुल पर लगाए गंभीर आरोपnइससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी राहुल गांधी की टिप्पणियों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि उनकी भाषा खालिस्तानी अलगाववादी पन्नू के लहजे से मेल खाती है जो भारत में आतंकवाद के आरोपों में वांटेड है। हरदीप पुरी ने कहा, “राहुल की भाषा भगोड़े और न्यूयॉर्क में रहने वाले पन्नू से काफी मिलती-जुलती है। क्या वह उससे मिल रहे हैं?” वहीं बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल को 1984 में कांग्रेस राज के दौरान सिख दंगों को याद दिलाते हुए इस तरह के बयान को दोहराने पर उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है।n