बड़ी ख़बरें

लात…घूसे…थप्पड़.., जब 'अखाड़ा' बन गई संसद

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. लोकसभा में दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर फ्लोर पर आ गए. उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया. कुछ ही देर में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया. इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा.nसांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को उसके बालों से पकड़ खींचा. इसके बाद कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस दौरान वहां सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाए थे. nnसंसद भवन में घुसे घुसपैठियों को सांसद हनुमान बेनीवाल ने दबोचा और ठीक से हाथ साफ़ किया। pic.twitter.com/Ik9pXVP4acn— Lakhveer Singh Shekhawat (@journo_lakhveer) December 13, 2023nnnnराजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शख्स को जमकर पीटाnराजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को पकड़ लिया. इसके बाद सागर को कई सांसदों ने पकड़ा और उसके बाल पकड़कर जमकर थप्पड़ बरसाए जाने लगे.nसांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, कई सांसदों ने उसे पकड़ लिया, कुछ सांसदों ने उसे धोया तो वो रोने लगा. जब उसे सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे तो वो रो रहा था.nकांग्रेस सांसद ने बताया आंखों देखा हालnकांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना का आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि जब वो कूदे, हम आगे बैठे हुए थे. शून्य काल अंतिम चरण में था. थोड़ा हल्ला-गुल्ला हुआ तो हमने ध्यान दिया. जो पहले कूदा और फिर दूसरा कूदा, जो पहले कूदा वो स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था और हल्ला-गुल्ला कर रहा था और फिर उसने जूता उतारना शुरू किया. जूते में कोई चीज थी, जिसे उसने निकाला और फिर पकड़ा गया. फिर हमने सोचा कि दूसरे को पकड़ते हैं तो हम वहां गए तो उसके हाथ में स्प्रे था.nजब लोकसभा में अचानक भागने लगे सांसदnस्मोक कलर के जलते ही लोकसभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सांसद भागते हुए नजर आए. जैसे ही लोकसभा में घुसे दोनों हमलावरों ने स्मोक कलर जलाया, सुरक्षा गार्डों ने एक शख्स को पकड़ लिया. वहीं, एक अन्य शख्स को एक कांग्रेस सांसद ने पकड़ा. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *