19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. nइस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित कर विषक्ष पर निशाना साधते हुए कहते है कि मोदी को हटाने के लिए देश-दुनिया के ताकतवर लोग एकजुट होकर इस कार्य को सम्पन्न करने की कोशिश कर रहे है. nnಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ನಿಂದ ಕರ್ನಾಟಕವು ಹಲವು ಸಲ ದ್ರೋಹಕ್ಕೊಳಗಾಗಿದೆ. pic.twitter.com/Hc1G2YTgs7n— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2024nnnnक्या कहते है PM Modi? nदेश दुनिया के बड़े-बड़े ताकतवर लोग आज कल मोदी को हटाने में एकजुट हो गए हैं, लेकिन यह नारी शक्ति का आशीर्वाद है कि मोदी हर चुनौती से टकराकर चलता जा रहा है. यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने कार्यों का रिकार्ड देश के सामने रखूं। मैं यहां अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। मुझे आशीर्वाद दें, ताकि मैं आपके लिए, अपने देश के लिए कार्य करना जारी रख सकूं. मैं आपको अपना परिवार मानता हूं। मैं आपके लिए दिन-रात कार्य कर रहा हूं। आपका सपना मेरा संकल्प है। पल पल, आपके नाम… पल-पल, देश के नाम… 2047 के लिए 24×7. nnMy biggest Suraksha Kavach is the blessings of our Nari Shakti. pic.twitter.com/I9e18ZkSfNn— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2024nnnnपहले चरण के मतदान ने देश का उत्साह बढ़ा दिया है। पहले चरण में वोटिंग NDA और विकसित भारत के पक्ष में हुई है. 26 अप्रैल को आप सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है, इसके लिए मैं आपसे विशेष प्रार्थना कर रहा हूं. nमैं देवगौड़ा का आभार व्यक्त करता हूं. 90 वर्ष की आयु में उनमें जो उर्जा है, जो प्रतिबद्धता है उससे मुझे भी प्रेरणा मिलती है. हमारे देश के गरीब ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें मुफ्त राशन मिलेगा। मोदी की गारंटी है कि आने वाले 5 वर्ष तक यह ऐसे ही मिलता रहेगा. nnThe SC/ST and OBC communities have gained tremendously from our development initiatives. pic.twitter.com/MwdEluQGTUn— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2024nnnnमोदी सरकार की योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी SC-ST-OBC परिवार हैं. पहले की सरकारों में SC-ST के परिवारों को गंदगी और झुग्गी-झोपड़ियों में रहना पड़ता था। बिजली-पानी तक की सुविधाएं नहीं मिलती थीं, उन्होंने सरकारों से सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं. इस क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए भी हर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में 150 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। कोलार और चिक्कबल्लापुर में 2 लाख 70 हजार परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं.