विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट हुई कैंसिल, कंपनी ने खुद बताई वजह

अगर आज आप हवाई सफर करने का प्लान कर रह है तो कैंसिल कर दें, क्योंकि आज करीब 100 फ्लाइटों को रद्द किया गया है. ऐसे में दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. nसंकट में विस्तारा एयरलाइन nयह मामला विस्तारा एयरलाइन का है,जो पिछले 15 दिनों से संकट से गुजर रही है, जिसके कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी और फ्लाइट से जुड़े इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने इसका जवाब मांगा है.  nnMinistry of Civil Aviation (MoCA) sought a detailed report from Vistara regarding flight cancellations and major delays, with the airline having cancelled or delayed over 100 flights in the past week: MoCA official to ANI pic.twitter.com/IeGngZ8IKVn— ANI (@ANI) April 2, 2024nnविस्तारा कंपनी ने बताया कारणnविस्तारा एयरलाइंस ने खुद बयान जारी करके लोगों को फ्लाइटें कैंसिल करने की वजह बताते हुए कहा कि विस्तारा एयरलाइंस और टाटा ग्रुप का मर्जर होने वाला है. इसके अलावा पायलटों की कमी के कारण भी फ्लाइटें कैंसिल करनी पड़ रही हैं, इसलिए कंपनी ने फैसला लिया है कि यात्रियों को देश-विदेश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए फ्लाइटों की संख्या कम की जाएगी. हालांकि कंपनी ने असुवधिओं से परेशान यात्रियों से माफी मांगी है,  nवेतन की है समस्या nलेकिन कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. मर्जर के बाद नए तरीके से कंपनी कर्मचारियों और यात्रियों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मर्जर होने के बाद कंपनी के पायलटों और अन्य कर्मचारियों को नए स्ट्रक्चर के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. अभी तक पायलटों को 70 घंटे की उड़ान के लिए वेतन दिया जाता है, लेकिन नए नियमों के अनुसार, 40 घंटे की उड़ान के बदले वेतन पायलटों को मिलेगा. इस सैलरी स्ट्रक्चर से पायलटों ने नाराजगी जताई है। इसके कारण भी फ्लाइटें कैंसिल करनी पड़ रही हैं. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *