शर्मनाक! TCM सांसद ने उपराष्ट्रपति का बनाया मजाक, हंसते रहे राहुल गांधी
बड़ी ख़बरें

शर्मनाक! TCM सांसद ने उपराष्ट्रपति का बनाया मजाक, हंसते रहे राहुल गांधी

संसद में हंगामा करने के लिए विपक्ष के 90 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित हुए सांसदों में कांग्रेस, टीएमसी के बड़े-बड़े नेता शामिल है. अब विपक्षी सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेता शामिल है. ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद कल्याण बनर्जी स्पीकर और उप राष्ट्रपति की नकल उतार रहे हैं और राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे हैं.nnReviewing TMC MP Kalyan Banerjee’s disrespectful comments towards the Vice-President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar reveals a lack of regard for both the esteemed individual and the Vice-President’s position. pic.twitter.com/L3HHHvUMR3n— Political Kida (@PoliticalKida) December 19, 2023nnnnसंसद के बाहर मकर द्वार पर टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ के सदन के दौरान हाव भाव की मिमिक्री कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांदी वीडियो बना रहे थे. उनके ठीक बगल में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी खड़े थे. यही नहीं, बनर्जी की मिमिक्री पर वहां मौजूद विपक्षी सांसद जोर से ठहाके मारकर हंस रहे थे. जब बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ सांसद उनसे जोर-जोर से बोलने के लिए कह रहे थे.nnपप्पू @RahulGandhi cheering Kalyan Banerjee who’s mocking धनकड़ जी @VPIndia pic.twitter.com/ATeV0ZH25Jn— iMac_too (@iMac_too) December 19, 2023nnnnवहीं, संसद सुरक्षा में हुई चूक पर ये सांसद गृह मंत्री अमित शाह से जवाब भी मांग रहे हैं. अपने प्रदर्शन के दौरान ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए. ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर संसद के बाहर विपक्षी नेताओं का ये आचरण कितना सही है. विपक्ष बीजेपी का विरोध करते-करते अब संवैधानिक पद का भी मजाक बना रहे हैं. nबता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब विपक्ष ने सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीर धनखड़ का मजाक बनाया हो. हाल ही में विपक्ष की तरफ के उनकी एक वीडियो को लेकर खूब ट्रोल किया था. जिसमें धनखड़, पीएम मोदी को नमस्ते करते दिख रहे हैं. इसके बाद भी धनखड़ ने विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई थी. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *