साउथ स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा का टीजर रिलीज, बॉबी देओल का दिखा खतरनाक रूप

51 सेकंड के इस टीजर में सिर्फ एक्शन और एडवेंचर सीन्स देखने को मिल रहेnKanguva Movie Teaser: साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ का टीजर हो गया है। इस फिल्ममें बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं। 51 सेकंड के इस टीजर में सिर्फ एक्शन और एडवेंचर सीन्स देखने को मिल रहे हैं। nफिल्म की बात करें तो मेकर्स ने ‘आदना आर्ट स्टूडियोज’ में डबिंग सेशन शुरू कर दिया है। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर सूर्या ने फिल्म में अपने हिस्से के लिए डबिंग शुरू की है। निर्माताओं का मकसद किसी भी पहलू से समझौता किए बिना, दर्शकों के लिए एक वर्ल्ड क्लास सिनेमाई अनुभव लाना है। nnफिल्म के टीजर में बॉबी देओल के खतरनाक लुक की भी झलक देखने को मिल रही है, जो विलेन का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में सूर्या और बॉबी देओल के बीच जंग देखने को मिल रही है। n’कंगुवा’ की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होगे। यह फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में 3डी में रिलीज होगी।

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *