'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

हाल ही में ‘कंतारा पार्ट 1’ का फर्स्ट लुक आउट करने के बाद आज शुक्रवार को होम्बले फिल्म्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. शाम 7:19 बजे ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें स्क्रीन पर एक्शन और रोमांच को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. n3 मिनट 47 सेकेंड का है ट्रेलरnट्रेलर रिलीज को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट जमकर है. सुबह से ही #Salaar ट्रेंड कर रहा है. होम्बले फिल्म्स ने इसके रन टाइम 3 मिनट 47 सेकेंड लंबा रखा है.  जिसमें हम फिल्म की कहानी के कई अंश देख सकते हैं. nदो दोस्तों के दुश्मन बनने की है कहानी nहाल ही में प्रशांत नील फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी शेयर करते नजर आए. इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने कहा, “यह दो दोस्तों की कहानी है, जो दुश्मन बन जाते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “प्रभास एक दिग्गज हैं, जो बहुत विनम्र हैं.” ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रशांत नील ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ में एक दिलचस्प कहानी सुनाएंगे, जिसमें दोस्ती एक अहम इमोशन होगी. फिल्म दो दोस्तों की कहानी होगी, जो सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. हालांकि, ये सिर्फ इस एक्शन एंटरटेनर की आधी कहानी है. इस के बारे में बात करते हुए, प्रशांत नील ने कहा, “हम दो फिल्मों के दौरन दोस्तों की यात्रा दिखाएंगे. ट्रेलर में दर्शकों को हमारे द्वार बनाई गई दुनिया की एक झलक मिल जाएगी.” उनकी बातें पढ़कर आपको महसूस जरूर हो रहा होगा कि फिल्म को लेकर उत्साह को और भी बढ़ा दिया गया है.nn22 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्मnहोम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *