Israel-Gaza Conflict: Hamas Terrorists की बर्बरता के खिलाफ Israel को अपना सपोर्ट दिखाने के लिए US Defense Secretary Lloyd Austin तेल अवीव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने Israel को खुला समर्थन देते हुए कहा कि अब neutral रहने का वक्त चला गया है। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में peace establish करनी है, तो Hamas का खात्मा जरूरी है।
Lloyd Austin का बड़ा बयान
Tel Aviv में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Lloyd Austin ने कहा – “Terrorism का कोई justification नहीं होता, और यह Hamas के लिए खासतौर पर सच है। जो भी इस region में permanent peace और security चाहता है, उसे Hamas की निंदा करनी चाहिए और उसे अलग-थलग करना चाहिए। Hamas, Palestinian people की सुरक्षा, सम्मान और Israel के साथ शांति के लिए नहीं बोलता है। Hamas की बर्बरता हमें ISIS की याद दिलाती है।”
War का फायदा उठाने वालों को चेतावनी
Austin ने उन देशों को भी चेतावनी दी, जो इस war का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा – “कोई भी देश, group या व्यक्ति अगर इस नरसंहार का हिस्सा बनने की कोशिश करता है, तो मैं कहना चाहता हूं – Don’t even try!“
Israel का US को धन्यवाद
इस दौरान Israel Defense Minister Yoav Gallant ने कहा – “You said you stand with Israel, and you came. आपने हमें दिखाया कि एक ally, friend और brother होने का क्या मतलब होता है। अमेरिका से weapons की दूसरी खेप रवाना हो चुकी है और आज हमें मिल भी जाएगी। US military deployment हमारे allies और दुश्मनों को एक strong message भेज रही है।”
US का Israel को Strong Military Support
US ने पहले ही Israel को full military support देने की घोषणा कर दी थी। अब weapons supply और forces deployment से ये साफ है कि अमेरिका Israel के साथ खड़ा है।