लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. ऐसे में हिंदुओं की धर्मनगरी हरिद्वार में भी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार दो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत जो हरिद्वार के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं, दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. nविरासत आगे बढ़ाने की चुनौती nइस बार हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. वहीं, BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को मौका दिया है. इस सीट से BJP लगातार दो बार जीतती आ रही है. वीरेंद्र रावत के सामने उनके पिता हरीश रावत की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है. nपिछले चुनावों में BJP की जीत nBJP की निगाहें इस बार हरिद्वार से जीत की हैट्रिक लगाने पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यहीं से पिछले चुनाव में रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराया तो वहीं, 2014 में रमेश ने कांग्रेस की रेणुका रावत को 1,77,822 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. nकिसे कहां से मिलेगी सीट? nहरिद्वार से बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत और बहुजन समाज पार्टी ने जमील अहमद को और उमेश कुमार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में 14 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें धरमपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, बीएचईएल रानीपुर, ज्वालापुर (SC), भगवानपुर (SC), झबरेड़ा (SC), पिरान कलियर, रुड़की, खानपुर, मंगलौर, लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल है.



