IND vs PAK World Cup 2023 का महामुकाबला शुरू हो चुका है। Rohit Sharma ने toss जीतकर पहले bowling करने का फैसला लिया। Pakistan की opening pair अब्दुल्लाह शफ़ीक और इमाम-उल-हक़ ने अच्छी start दी, शुरुआती 7 ओवर में 40 रन बना डाले।
इमाम-उल-हक़ का धमाकेदार अंदाज
पारी के 2nd over में ही इमाम-उल-हक ने दिखा दिया कि वो set होकर आए हैं। उन्होंने Mohammed Siraj के खिलाफ तीन boundaries जमाईं, जिसमें एक शानदार straight drive भी शामिल था। लेकिन, 8th over में Siraj ने अब्दुल्लाह शफ़ीक का विकेट निकालकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
Hardik Pandya ने बदला गेम!
13वें ओवर में भारत के all-rounder Hardik Pandya ने बड़ा काम कर दिया। उन्होंने एक good length delivery डाली, जो हल्का-सा seam होकर batsman से दूर जा रही थी। इमाम-उल-हक़ ने shot खेलने की कोशिश की, लेकिन KL Rahul ने विकेट के पीछे जबरदस्त catch लपका और इमाम को पवेलियन भेज दिया।
Hardik Pandya का ‘टोटका’ वायरल!
जिस गेंद पर Hardik ने Imam-ul-Haq को आउट किया, उससे ठीक एक ball पहले इमाम ने Hardik को चौका जड़ा था। इसके बाद हार्दिक खुद से गुस्से में दिखे। Run-up शुरू करने से पहले उन्होंने अपने हाथों को मुंह के पास ले जाकर खुद पर चिल्लाया, और फिर अगली गेंद फेंकी, जिसमें इमाम आउट हो गए।