हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. हार्दिक के एंकल में जो चोट लगी है, वो काफी गंभीर है और उनका समय से फिट होना मुश्किल लग रहा है. अगर ऐसा होता है तो ये ना सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि टीम इडिया के लिए भी बड़ा झटका है.nएक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हार्दिक पंड्या अपनी चोट की वजह से लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. उनका अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी-20 सीरीज़ के अलावा वो आईपीएल 2024 से भी दूर हो सकते हैं. यानी अभी हार्दिक की वापसी में 2-3 महीने का वक्त लग सकता है, अगर ऐसा होता है तो वो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही फिट हो पाएंगे.nnJust In| Hardik Pandya doubtful for IPL 2024. #HardikPandya #MumbaiIndians pic.twitter.com/JhA32akdRLn— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) December 23, 2023nnnnमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये भी दावे किए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान सीरीज़ तक फिट नहीं हो पाएंगे. हालांकि, अभी बीसीसीआई या मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक की फिटनेस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है.nवर्ल्ड कप में लगी थी चोटnहार्दिक पांड्या को ये चोट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी थी. तब गेंदबाजी के दौरान फॉलॉथ्रू में गेंद को पकड़ते हुए उनका एंकल बैंड हो गया था. इसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. पहले ये माना जा रहा था कि हार्दिक आईपीएल तक वापसी कर सकते हैं, लेकिन अभी इसकी उम्मीद भी मुश्किल लग रही है.nमुंबई इंडियंस ने बनाया था कप्तानnमुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात से ट्रेड कर अपना कप्तान बनाया था. तब भी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के लिए फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना भी हुई थी. ऐसे में अब अगर हार्दिक पांड्या आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेलते हैं तो, ये मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका लगेगा.



