110वें 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित कर क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को 110वें मन की बात को संबोधित करते हुए खेती- किसानी में बढ़ रही महिलाओं की भूमिका के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, खास कर गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी. लेकिन आज ये संभव हो रहा है. आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है कि हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ही चल पड़ा है. अब हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है.nअपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार के भोजपुर के रहने वाले भीम सिंह भवेश का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की सीख है परमार्थ परमो धर्मः यानि, दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है. इसी भावना पर चलते हुए हमारे देश में अनगिनत लोग नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं बिहार में भोजपुर के भीम सिंह भवेश जी. दरअसल, भीम सिंह गांव के लोगों को फॉर्म भरने और सरकारी कामों में मदद करते हैं.nदेश में बढ़ी बाघों की संख्याnपीएम मोदी ने कहा कि 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ है. इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस वर्ष World Wild Life Day की theme में Digital Innovation को सर्वोपरि रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है.nकालाहांडी में बकरी पालन से मुनाफाnपीएम ने कहा कि ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन, गांव के लोगों की आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का भी एक बड़ा माध्यम बन रहा है. इस प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा जी और उनके पति बीरेन साहू जी का एक बड़ा फैसला है. जयंती जी और बीरेन जी ने यहां एक दिलचस्प माणिकास्तु Goat Bank भी खोला है. वे सामुदायिक स्तर पर बकरी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं.nn

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *