प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में हैं. 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी. पीएम ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन को अयोध्यावासियों को समर्पित किया. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी किया और फिर बटन दबाकर अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात दी. पीएम मोदी अब अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. nपीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासी में ये उत्साह ये उमंग बहुत स्वाभाविक है. भारत के मिट्टी के कण कण और जन जन का पुजारी हूं. मैं भी आपके तरह उतना ही उत्सुक हूं. 140 करोड़ देशवासी से प्रार्थना कर रहा हूं कि, आप 22 जनवरी को सभी अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाये दीपावली मनाएं. 22 जनवरी का शाम पूरा देश जगमग-जगमग होना चाहिए. कुछ दिन और इंतजार करें, साढ़े 500 साल काम किया है.’nपीएम ने आगे कहा, ‘एक समय था जब इसी अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर, सिर्फ रालला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. दुनिया में कोई भी देश हो अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना है तो उसे अपने विरासत को संभालना होगा.’nउन्होंने कहा, ‘आज भारत कशी विश्वनाथ के निर्माण के साथ 30 हजार से ज्यादा पंचायत घर बने. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण नहीं हुआ है बल्कि हर घर हर जल पहुंचाया है. आज के बहरत का मिजाज यहां अयोध्या में स्पष्ट दीखता है. यहां विकास की भव्यता दिख रही है. कुछ दिनों बाद भव्यता और दिव्यता दोनों दिखेगी. यही भारत को 21वीं सदी में सबसे आगे ले जाएगी.’nइसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अयोध्या नगरी कैसी थी इसका वर्णन खुद वाल्मीकि जी ने किया है. महान अयोध्या पूरी धन धन्य से पूरी थी समृद्धि शिखर पर थी. अयोध्या की वैभव शिखर पर था. इसको आधुनिकता से जोड़कर हमें वापस लाना होगा. पुरे उत्तर प्रदेश के विकास को अयोध्या दिशा देने वाली है. आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं. पीएम ने कहा कि विकास से अयोध्या में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनेंगे.’