Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को एक और बड़ा झटका लगा है। Delhi Excise Policy से जुड़े Money Laundering Case में कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक Judicial Custody में भेज दिया है। Hearing के दौरान, संजय सिंह के Sugar Patient होने के कारण उनके Medicines के लिए अलग से एक Application फाइल की गई।
बता दें कि ED (Enforcement Directorate) ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को अरेस्ट किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पहले 13 अक्टूबर तक Judicial Custody में भेजा था। Custody का Time खत्म होने पर उन्हें आज फिर से Court में पेश किया गया, जहां उनकी Judicial Custody बढ़ा दी गई। दरअसल, ED का आरोप है कि Delhi Excise Policy में Irregularities की गई थीं।
Delhi High Court पहुंचा मामला
इस मामले में संजय सिंह ने अपनी अरेस्ट के खिलाफ Delhi High Court का दरवाजा खटखटाया है। उनके Lawyer ने चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की Bench से तुरंत Hearing की अपील की। उनका कहना है कि ED ने गिरफ्तारी का कोई Solid आधार नहीं दिया है।
क्या हैं आरोप?
4 अक्टूबर को ED ने संजय सिंह के सरकारी आवास पर घंटों Raid करने के बाद उन्हें अरेस्ट किया था। अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को Rouse Avenue Court ने उन्हें 5 दिनों की ED Custody में भेज दिया। जांच एजेंसी का दावा है कि कुछ Dealers को फायदा पहुंचाने के लिए Bribes ली गईं।
दिल्ली शराब नीति मामले में AAP Leader और पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। Delhi Government ने 17 नवंबर 2021 को Excise Policy लागू की थी, लेकिन Scam Allegations के चलते सितंबर 2022 के अंत में इसे Rollback कर दिया गया।