बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को कई बङे चोहफे देते रबते है. अपनी एक्टिंग के जरिए दुनिया भर में छाए रहते है. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ को पूरे 30 साल गो चुके है, जिसका एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी है. फिल्म की सक्सेस की खबर शेयर कर उन्होंने उस पोस्ट में अपने दिल की बात भी लिखी है. nरेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शेयर किया वीडियो nदरअसल, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के 30 साल पूरे होने पर इसका जश्न मनाते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा कि भले ही 30 साल बीत गए हो, लेकिन आज भी फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और आज भी इसे याद किया जाता है. हालांकि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस फिल्म को हम कब देख रहे हैं, अक्सर इस फिल्म को देखना बेहद पसंद किया जाता है. #30YearsOfKabhiHaanKabhiNaa, साथ ही फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. nhttps://twitter.com/iamsrk/status/1761717138027340024?t=CHsTzLECJwVmtFigAhC9tg&s=19nnशाहरुख खान ने लिखा खास पोस्टnइस पोस्ट के जवाब में शाहरुख खान ने भी एक खास पोस्ट कर लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि ये फिल्म मेरे द्वारा की गई सबसे प्यारी फिल्म है। इस फिल्म में प्यार और सुख दोनों है. मैं इसे देखता हूं और जितने भी लोग इस फिल्म में थे, सबको याद करता हूं. इस फिल्म से मैं अपने दोस्त और शिक्षक कुंदन शाह को बहुत ज्यादा याद करता हूं, इसी के साथ फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को थैंक्स और सभी को ढेर सारा प्यार. nफिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान के साथ नसीरुद्दीन शाह, दीपक तिजोरी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, सतीश शाह, आशुतोष गोवारिकर और जूही चावला सहित कई अन्य कलाकार शामिल थे, जिनकी वजह से ये फिल्म हिट हुई और दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई. साल 2023 की शुरुआत में शाहरुख की फिल्म पठान, जवान और डंकी ने टिकट खिड़की पर जमकर नोट छापे. n



