500 में सिलेंडर, पुरानी पेंशन, MP में कांग्रेस ने वादों की लगाई झड़ी..

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में गारंटियों की झड़ी लगा दी है. रविवार को कांग्रेस की ओर से एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब गारंटियों की सूची भी सामने आ गई है. अभी तक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेताओं की ओर से 5-6 गारंटियों को जिक्र किया जा रहा था, लेकिन पार्टी ने अब राज्य के लिए 12 गारंटियों का ऐलान कर दिया है.nमध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर जारी 12 गारंटियों की सूची में किसानों का कर्ज माफ, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ के साथ-साथ पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण, स्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने समेत कई वादे किए गए हैं. इसके साथ-साथ जातिगत जनगणना कराने के वादे को भी गारंटियों में शामिल किया है.nकांग्रेस पार्टी की गारंटियों में क्या-क्या?nकिसानों का कर्ज माफn100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफnपुरानी पेंशन स्कीम बहालn500 रुपए में गैस सिलेंडरnमहिलाओं को हर महीने 1500 रुपएn5 हॉर्स पावर का सिंचाई बिल मुफ्तnपिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षणnजातिगत जनगणनाn50 फीसदी से अधिक आदिवासी आबादी क्षेत्र में 6वीं अनुसूचीnएसटी-एससी वर्ग के खाली पद भरे जाएंगेnपीएम आवास योजना में गांवों को शहरी इलाकों जितनी रकमnस्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए की छात्रवृत्ति

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *