बड़ी ख़बरें

58 की उम्र में Ronit Roy ने फिर लिए सात फेरे, पत्नी को किया किस

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का माहौल बना हुआ है. दो दिन पहले अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से निकाह कर एक-दूजे के हो गए. उससे कुछ दिन पहले ही एक्टर रणदीप हुड्डा भी शादी के बंधन में  बंध कर अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की. इन खबरों और तस्वीरों का दौर अभी थमा भी नहीं था कि अब रोनित रॉय की शादी (Ronit Roy Wedding) की खबर सामने आई है. nरोनित रॉय अपनी पत्‍नी नीलम सिंह के साथ शादी की 20वीं सालगिरह पर दोबारा सात फेरे लेकर इसे और ज्यादा खास बना दिया है. इस खास मौके पर कपल ने गोवा के एक मंदिर में दोबारा शादी कर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. nफेरों के बाद किया किसnकपल ने शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कपल ने न सिर्फ सात फेरे लिए बल्कि मंडप में सबके सामने एक-दूसरे को किस भी किया. इस खास मौके पर उनका 16 साल का बेटा अगस्त्य भी मौजूद रहा. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy)nnnnnnबंगाली रीति-रिवाज से की शादी  nरोनित रॉय हिंदी फिल्मों के साथ बंगाली फिल्मों में भी काम कर अच्छा मुकाम हासिल किया.  ऐसे में उनकी शादी में बंगाली रीति-रिवाज भी देखने को मिले हैं. इस दौरान लाल जोड़े में सजी नीलम पर्दे से रोनित का चेहरा देखने की कोशिश करती हैं और पीछे खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं. रोनित ने इस खास मौके पर सफेद शेरवानी के साथ लाल दुपट्टा कैरी किया हुआ है. वहीं नीलम लाल रंग के डिजाइनर सूट में नजर आईं. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Ronit Roy (@ronitboseroy)nnnnnnभाग्यश्री समेत कई सितारों ने कपल को बधाई दी साथ ही उनके इस तरीके से सालगिरह मनाने के तरीके की भी सराहना की. nnn

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *