बड़ी ख़बरें

दुबई में भी दिखी PM मोदी और मेलोनी की 'जुगलबंदी', देखें Video

संयुक्त अरब अमीरत के दुबई में आयोजित कॉप-28 में कई पार्टियों ने हिस्सा लिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 160 से ज्यादा देशों के नेता इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं. शिखर सम्मेलन में की शुरुआत में पीएम मोदी संबोधन भी देंगे. इस बीच तमाम नेताओं की दुबई से तस्वीरें भी सामने आई है. nn#WATCH | Dubai, UAE: World leaders attending the #COP28 Summit pose for a family photograph pic.twitter.com/LZEuk1bclJn— ANI (@ANI) December 1, 2023nnnnशिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले पीएम मोदी और अन्य देश के तमाम नेताओं के साथ ग्रुप फोटो सेशन से तस्वीरें सामने आई है. इस दौरान पीएम मोदी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अमेरिकी जनरल सेक्रेटरी गुटेरेसे के अलावा UAE प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ तस्वीरें भी आई है.nnnnnपीएम मोदी के कार्यक्रम की लिस्टnपीएम मोदी सबसे पहले कॉप-28 में अपना भाषण देंगे और इसके साथ ही क्लाइमेट से संबंधित दो कार्यक्रमों में वो हिस्सा भी लेंगे. दिन में भारत के पीएम सात द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. इसके अलावा वह विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग अनौपचारिक बैठकें भी करेंगे. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *