मुश्किल में फंसे संजय सिंह! ED ने दाखिल की 60 पन्नों की चार्जशीट

आप नेता संजय सिंह आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में फंसते जा रहे हैं. आज ईडी ने उनके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में 60 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसी साल अक्टूबर में कई घंटों की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं.  उन्होंने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर की थी, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है. nआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 24 नवंबर 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने निराशकरते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. इससे पहले संजय सिंह को कोर्ट ने 10 नवंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. 24 नवंबर यानी शुक्रवार को उनकी हिरासत पूरी हो गई थी. उस दिन उन्हें ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. nसंजय पर हैं मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने का आरोपnदिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह को मनी लांड्रिंग के आरोप में ED ने गिरफ्तार किया था. 24 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी ने कहा था कि इस मामले में जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी. ईडी के वकील की मांग पर दिल्ली की कोर्ट ने संजय सिंह को जेल में इलेक्ट्रॉनिक केतली देने की इजाजत दी और 4 दिसंबर तक के लिए उनकी हिरासत बढ़ा दी थी.nकोर्ट ने पूछा ईडी से पूछा था कि, कब तक चार्जशीट दाखिल होगी. ईडी के वकील ने कहा था कि 1 या 2 दिसंबर 2023 तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को उसी के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है. ईडी से अदालत ने कहा था कि 60 दिन पूरे होने वाले हैं. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *