बड़ी ख़बरें

'तुरंत Non Veg के ठेले बंद करवाओ…', MLA बनते ही एक्शन में आए बालमुकुन्द आचार्य

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. प्रदेश में रिवाज कायम रहते हुए राज बदल गया है. चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है. 199 सीटों में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस केवल 69 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. इन 115 सीटों में से एक सीट जयपुर के हवा महल इलाके की भी है, जहां से बालमुकुंद ने कांग्रेस के प्रत्याशी को मात दी. अब बालमुकुंद विधायक पद की शपथ लेने से पहले ही एक्शन में आ गए हैं. nसोमवार सुबह उन्होंने एक अधिकारी को फोन किया और कहा कि उनके इलाके से सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए. उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि सड़कों पर कोई भी नॉन वेज फ़ूड नहीं बेचा जाना चाहिए और शाम तक सभी गलियां साफ़ हो जानी चाहिए. उन्होंने फ़ोन पर अधिकारी से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन अधिकारी है.nnन्यू राजस्थान में आपका स्वागत है। हवामहल विधानसभा सीट से चुने गए बालमुकुंद आचार्य। #ElectionResult #balmukundacharya pic.twitter.com/9582d77KvXn— Mukesh Mathur (@mukesh1275) December 4, 2023nnnnअब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद ये भाजपा की सबका साथ – सबका विकास की सच्चाई है, भाजपा के राजस्थान से नवनिर्वाचित विधायक महोदय को नॉन वेज दूकानों से इतनी परेशानी है कि अपने शपथ लेने से पहले चिंता दूकानों को बंद करवाने की है. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे जनप्रतिनिधियों पर लगाम लगायेंगे?nnहवामहल विधानसभा में नॉनवेज की दुकान चलाने वालों से लाइसेंस मांगा जा रहा है. कल ही जनता ने हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य को अपने वोट से विधायक चुना है!#RajasthanElection2023 #Rajasthan pic.twitter.com/qWCviJYHtXn— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 4, 2023nnnnइस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक अधिकारी से पूछ रहे हैं कि रोड पर खुले में नॉन वेज बेचा जा सकता है क्या? सीधे हां या ना में उत्तर दो. इस पर अधिकारी उधर से कुछ कहता है. इसके बाद बीजेपी विधायक कहते हैं कि तो आप समर्थन कर रहे हो. उन्होंने कहा कि जो भी रोड पर नॉन वेज के ठेले और बनाकर बेच रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को रिपोर्ट लूंगा और मुझे नहीं मालूम कि कौन अधिकारी है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *