राजधानी जयपुर से एक बार फिर दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के झोटवाड़ा थाना इलाके में अब्दुल माजीद ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 साल की मासूम छात्रा से गैंगरेप किया. दरिंदों ने बच्ची के साथ निकाह किया. उसके न्यूड फोटो और वीडियो लिए गए. चाकू की नोंक पर धर्मपरिवर्तन किया गया.nइतना सब होने के बाद जब पीड़ित परिवार मदद और न्याय की उम्मीद लगाकर पुलिस के पास पहुंचा तो, अफसर बाबू कानों में दही जमाए बैठे रहे. ऐसे में शनिवार देर रात मामला बिगड़ा तो बात दीया कुमारी तक पहुंची. दीया कुमारी ने आव देखा ने ताव…रात करीब 12 बजे ही झोटवाड़ा थाना पहुंची और पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा डाली…सुनिए उन्होंने क्या कहा?nnझोटवाड़ा थाना क्षेत्र में 07 वर्षीय नाबालिग से हुए दुष्कर्म के आरोपियों को किया गिरफ्तार झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में 07 वर्षीय नाबालिग से हुए दुष्कर्म ओर छेड़छाड़ के मामले पर तुरंत कार्यवाही करवाने हेतु झोटवाड़ा थाने पर विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी, अग्रवाल समाज ओर सर्वसमाज… pic.twitter.com/IbR3BOfYSMn— Navtej TV (@NavtejTv) December 10, 2023nnnnअब बताते हैं कि, आखिर मामला क्या है? nपीड़िता के पिता का आरोप है कि, उनकी 7 साल की बेटी अपने 5 साल भाई के साथ स्कूल जाती थी. स्कूल वैन का ड्राइवर अब्दुल मजीद बीते कुछ दिनों से नाबालिग को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. अब्दुल के कुछ साथियों ने भी नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, नाबालिग को जबरन बीयर पिलाई जाती रही और नॉन खाने के लिए मजबूर किया गया. नहीं खाने पर उसे चाकू से मारने की धमकियां दी गई. nएफआईआर में ये भी लिखा है कि, आरोपियों ने बालिका का धर्म परिवर्तन कराया. निकाह जैसी रस्म के तहत मासूम के साथ आरोपी अब्दुल मजीद ने माला पहनाकर फूल बरसाए और इसके फोटो भी खींचे गए. साथ ही पीड़िता की न्यूड फोटो और वीडियोज भी लिए गए.nवहीं, जब घटना की जानकरी पीड़ित के परिजनों को लगी तो वो अपनी शिकायत लेकर बाल संरक्षण आयोग के पास पहुंचे. जहां, आयोग के सदस्यों ने पीड़ित पिता की शिकायत पुलिस को दी. पहले पुलिस टालमटोल करती रही, लेकिन बाद में सामाजिक संगठनों का दबाव बढ़ने के कारण मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल आरोपी, अब्दुल माजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. साथ ही केस एडिशनल डीसीपी गुरुशरण राव को सौंप दिया गया है.



