बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां उन्हे कोलकाता की अदालत में पेश होने पङा. यह मामला कोलकाता के नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसके लिए वे मुंबई से कोलकाता आई और अदालत में पेश हुई. अदालत ने फैसला सुनाया. nकोलकाता की सियालदह अदालत ने अभिनेत्री जरीन खान के वकील की दलीलों को सुनने के बाद उन पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाकर अंतरिम जमानत दी है, जिसके चलते वह बिना किसी अनुमति के देश छोड़ कर नहीं जा सकती. nजाने क्या है पूरा मामला nअभिनेत्री से जुड़ा यह मामला 2018 का है, जब उन्होंने यहां एक दुर्गा पूजा समारोह में प्रदर्शन करने के लिए कथित तौर पर लगभग 12 लाख रुपये की रकम ली थी, मगर वे वहां गई ही नहीं, जिसके बाद आयोजकों ने उनके और उसके प्रबंधको के खिलाफ कोलकाता के नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. nजारी हुआ था अरेस्टवारंटnशिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत वारंट लेकर अभिनेत्री के पास पहुंचे, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। इसके बाद अदालत ने उन्हें बिना किसी देरी के मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया, जिसए बाद अक्तूबर में कोलकाता मजिस्ट्रेट ने यह गिरफ्तारी का वारंट रद्द कर दिया था।n