राजस्थान में होंगे 2 डिप्टी CM, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

राजस्थान में अब सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. पार्टी ने भजन लाल शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी है. साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया है. दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दीया कुमारी को 158516 वोट मिले.nकौन हैं दीया कुमारी?nजयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं. दीया ने साल 2019 में राजसमंद से लोकसभा का चुनाव भी जीता था.nबीजेपी ने इस साल दीया कुमारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई. उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है. अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण वह अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की देखरेख में पली बढ़ी हैं.nकौन हैं प्रेम चंद बैरवा?nबैरवा राजस्थान के दूदू से विधायक हैं. प्रेमचंद बैरवा के साथ ही दीया कुमारी को भी उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है.  49 वर्षीय विधायक ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के मामूली अंतर से हराकर सीट जीती थी. इससे पहले, बैरवा ने 2013 में कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को 33,720 वोटों के अंतर से हराकर दूदू निर्वाचन क्षेत्र जीता था.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *