बड़ी ख़बरें

सुबह-शाम वाराणसी-दिल्ली के लिए चलेगी, दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और नई दिल्ली शहरों के बीच चलने जा रही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. वाराणसी और दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा फरवरी 2019 में शुरू हुई थी. अब यह दूसरी वंदे भारत काशी के लोगों को मिल रही है, जो सुबह शाम उपलब्ध रहेगी. वही हफ्ते के सातों दिन में से सिर्फ मंगलवार को ही ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. nआज शुरू होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा और पहले से ही रूट पर चलने वाली सेवा के बीच मुख्य अंतर यह है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली की बजाय सुबह वाराणसी से शुरू होगी. इससे जो यात्री सुबह वाराणसी से दिल्ली, प्रयागराज या कानपुर पहुंचना चाहते हैं उन्हें सहूलियत मिलेगी. इससे यात्रियों का सुबह दिल्ली जाना और शाम को वापस वाराणसी लौटना आसान हो जाएगा.nजानें, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूलnअपने नियमित संचालन के लिए ट्रेन संख्या 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे वाराणसी से चलेगी और दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन सुबह 7:35 बजे प्रयागराज में 4 मिनट और कानपुर में 9:32 बजे 4 मिनट के लिए रुकेगी. उसी दिन वापसी यात्रा पर ट्रेन संख्या 22416 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे चलेगी और रात 11:05 बजे बनारस वापस पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन शाम 7:18 बजे कानपुर और रात 9:26 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.nमंगलवार को नहीं चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस nनई वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी या वाराणसी से दिल्ली पहुंचने के लिए 8 घंटे 5 मिनट का समय लेगी, जो दोनों शहरों के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस से 5 मिनट अधिक है. वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी. दोनों शहरों के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सभी दिन चलती है.nजानें, नई वंदे भारत की खासियत nनई वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह वातानुकूलित चेयर कार ट्रेन है. इसमें 16 कोच होंगे, जिसमें से 14 चेयर कार कोच होंगे और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे. दोनों कोच का किराया अलग-अलग होगा. भारतीय रेलवे के अनुसार दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेहद लोकप्रिय है. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *