बड़ी ख़बरें

'अपमान देखकर निराशा हुई..', उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले PM और द्रौपदी मुर्मू

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में विपक्ष घिर गया है. एनडीए की तरफ से विपक्ष की जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि संसद में जिस तरह से जगदीप धनखड़ को अपमानित किया गया है, उससे वो निराश हुई हैं.nइसके अलावा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जताई है. बिरला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपराष्ट्रपति के साथ हुए व्यवहार पर दुख जताया.nदरअसल, संसद के बाहर विपक्ष अपने सांसदों के निलंबन पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. जिस वक्त बनर्जी ऐसा कर रहे थे, उस वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. इस दौरान बाकी के विपक्षी सांसदों को भी ठहाके लगाकर हंसते हुए देखा गया. बनर्जी की इस हरकत के लिए उनकी आलोचना हो रही है. nराष्ट्रपति ने क्या कहा? nराष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘संसद परिसर में जिस तरह से हमारे सम्मानीत उपराष्ट्रपति को अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. चुने गए प्रतिनिधियों को अभिव्यक्ति की आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के नियमों के भीतर होनी चाहिए. ये संसदीय परंपरा रही है, जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं.’nलोकसभा स्पीकर ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकातnलोकसभा स्पीकर कार्यालय ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है. उन्होंने संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के जरिए उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान और उनके जरिए किए गए गंभीर दुर्व्यवहार के बारे में अपनी चिंता और पीड़ा व्यक्त की.nपीएम ने भी जताया दुखnराज्यसभा सभापति के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर प्रधानमंत्री ने भी दुख जताया है. उन्होंने सभापति से बात की और कहा कि, ‘वो खुद भी पिछले 20 सालों से इस तरह के अपमान का सामना कर रहे हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. लेकिन, भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ ये होना, वो भी संसद में, दुर्भाग्यपूर्ण है.’ 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *