बड़ी ख़बरें

राजस्थान विधायक यूनुस और जुबेर खान ने संस्कृत में ली थपथ, देखें Video…

राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान निर्दलीय विधायक मोहम्मद यूनुस खान और कांग्रेस के विधायक जुबेर खान ने संस्कृत में शपथ ली. दोनों का वडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. nइन विधायकों ने भी संस्कृत में ली शपथ nयूनुस खान के अलावा उदयलाल भड़ाना, गोपाल लाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, कैलाश चंद्र मीणा, गढ़ी, गोपाल शर्मा, छगन सिंह राजपुरोहित, रामगढ़ जेठानंद व्यास, जोराराम कुमावत ने भी संस्कृत में शपथ ली.nnराजस्थान के निर्दलीय विधायक मोहम्मद यूनुस खान ने संस्कृत में लिया शपथ। pic.twitter.com/XgjdQnSewzn— Panchjanya (@epanchjanya) December 20, 2023nnnnnअलवर के रामगढ़ से विधायक चुने गए जुबेर खान ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौंकायाpic.twitter.com/XgWHJpN8T7n— Arvind Chotia (@arvindchotia) December 20, 2023nnnnकौन हैं यूनुस और जुबेर खान? nबता दें कि, यूनुस खान ने बीजेपी से बागी होकर डीडवाना सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. यूनुस खान को वसुंधरा राजे का बेहद करीबी माने जाते हैं. यूनुस खान डीडवाना विधानसभा सीट से तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले वह बीजेपी में थे, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. अब वह निर्दलीय विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, जुबेर खान कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *