कनॉट प्लेस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां पहुंचीं

देश की राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक पॉश इलाके में हुई आगजनी की घटना सामने आई है. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले कनॉट प्लेस इलाके में आज अचानक से भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पङा. आगजनी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रही है. nदिल्ली के कनॉट प्लेस में दोपहर में अचानक से भगदड़ मच गई. राजधानी के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास टॉवर में आग लगी है, जब इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से धुआं उठने लगा तो लोगों को आगजनी की खबर चली, जिसके बाद आसपास की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। 15 गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. nगोपालदास बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में लगी आगnगोपालदास टॉवर के टॉप फ्लोर यानि 11वें फ्लोर में आग लगने की वजह से दमकल विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ रही है. बिल्डिंग के जिस घर में आग लगी है, उसे काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है, आग पर काबू पाने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *