बड़ी ख़बरें

'थैंक्यू, माय डियर फ्रेंड…', फ्रांस के राष्ट्रपति ने PM मोदी को ऐसा क्यों बोला?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने को लेकर भारत से मिले निमंत्रण पर पीएम मोदी धन्यवाद कहा है. गणतंत्र दिवस समारोह में अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की बजाय फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.nइमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ”आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपके गणतंत्र दिवस पर मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए रहूंगा!” मैक्रों इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे.nnThank you for your invitation, my dear friend @NarendraModi. India, on your Republic Day, I’ll be here to celebrate with you!n— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 22, 2023nnnnफ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर गेस्ट ऑफ ऑनर थे पीएम मोदीnहाल के वर्षों में भारत और फ्रांस के बीच संबंधों में प्रगति हुई है. इसी साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान बैस्टिल दिवस परेड में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हिस्सा लिया था. लगभग उसी दौरान रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से 26 राफेल (समुद्री) जेट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य स्वदेश निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर तैनाती करना है. फ्रांस ने जेट खरीद के लिए भारत के प्रारंभिक टेंडर का जवाब दिया है और दोनों देश समुद्री क्षेत्र, विशेष रूप से हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा रहे हैं.nजो बाइडेन क्यों नहीं आ रहे हैं?nबाइडेन ने कथित तौर पर मुख्य अतिथि बनने के लिए भारत का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बाइडेन ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से ऐसा किया है. माना जा रहा है कि उन्हें स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करना है और अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारी करनी है, इसके अलावा इजरायल और हमास के युद्ध पर वाशिंगटन का फोकस है, इसलिए बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नहीं आ पाएंगे.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *