Anil Kapoor आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं. मिस्टर इंडिया के नाम से पॉपुलर अनिल कपूर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं. अनिल अपनी फिटनेस से आज भी कई यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं nएक्टर जब शुरुआती समय में मुंबई आए तो उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था, इतने उतार-चढाव के साथ जीवन जीना आसान नहीं था. इसी वजह से वे लंबे समय तक एक्टर राज कपूर के गैराज में रहे, जिसके बाद उन्होंने किराए का कमरा लिया. nnअनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर एक फिल्म निर्माता थे, लेकिन काफी समय तक उनके पिता को इंडस्ट्री में एक बेहतर मुकाम नहीं मिला. एक समय था जब उनके लिए टैक्सी में ट्रेवल करना भी बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. nअनिल के पिता भले की फिल्म प्रोड्यूसर थे, लेकिन अनिल को कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने पिता से कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने बताया था जब उन्होंने अपने पिता के सामने एक्टर बनने की इच्छा रखी थी तब उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया था कि मैं इसमें तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता.