‘पाना टीपू’ बन फिर एंटरटेन करेंगे Rajkummar Rao

18 अगस्त, 2023 को नेटफ्लिक्स पर एक क्राइम कॉमेडी वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज में ‘पाना टीपू’ के रोल में राजकुमार राव को भी पसंद किया गया. nवहीं अब फैंस ‘पाना टीपू’ के रोल में राजकुमार राव को एक बार फिर से देख सकेंगे क्योंकि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Netflix India (@netflix_in)nnnnnnनेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो nनेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशिलय इंस्टा पर इस सीरीज का वीडियो शेयर कर लिखा है – खाली हाथ नहीं, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का नया सीजन लेके आए हैं, #GunsAndGulaabs सीजन 2 केवल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है! इस पोस्ट से साफ है कि जल्द ही क्राइम कॉमेडी की ये सीरीज रिलीज होगी लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. nजमकर किए कमेंट्स nवहीं इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – देखो वो आ गया. दूसरे यूजर ने लिखा – नेटफ्लिक्स ने आज का दिन बना दिया. ऐसे ही कई सारे कमेंट्स देखने को मिल सकते है. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *