राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई है. सीएम भजनलाल को उनके मंत्री मिल गए हैं. जिनके साथ मिलकर वो प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. प्रदेश में आज 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जिसमें कई दिग्गज शामिल हैं. यहां तक कि, गहलोत को भी मंत्री पद की शपथ दिला दी गई. nदरअसल, राजस्थान की बजनलाल सरकार में 12 कैबिनेट, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. वहीं, सीएम भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मिलाकर मंत्रियों का आंकड़ा 25 तक पहुंच जाता है. राजस्थान में अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. nअब जिन 12 मंत्रियों ने शपथ ली है, इनमें किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीना, कन्हैया लाल चौधरी, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत का नाम शामिल हैं. जी हां, एक गहलोत बीजेपी में भी है. इन्हें ही इस बार मंत्री बनाया है. nवहीं, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ लेने वालों में 5 नेता शामिल हैं. इनमें संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंदर पाल सिंह टीटी और हीरालाल नागर का नाम है. सुरेंदर पाल सिंह टीटी को उपचुनाव से पहले ही मंत्री बनाकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. सुरेंदर पाल सिंह टीटी श्री गंगानगर की करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हैं.nइसके अलावा, 5 विधायकों को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. जिसमें ओटाराम देवासी, डॉ मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार बिश्नोई और जवाहर सिंह बेडम शामिल है. nअपने इस मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी की रणनीति क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश की है. जिसका फायदा पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान बीजेपी के लिए काफी अहम हो जाता है.