बड़ी ख़बरें

सिराज की आंधी में उड़ी SA, महज इतने रन पर हुई ऑलआउट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है. पहले मैच में पारी से हार झेलने के बाद दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी टीम इंडिया ने घातक गेंदबाजी की बदौलत मेजबान साउथ अफ्रीका पर घर पर ढेर कर दिया. पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 55 रन ही बना पाई. मोहम्मद सिराज ने अकेले दम पर आधी से ज्यादा टीम का सफाया कर दिया. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा के नए स्टार ने बिना रन खर्च दिए विकेट चटकाते हुए खास लिस्ट में जगह बनाई.nनए साल में पहला मुकाबला खेलने उतरी भारतीय टीम ने खतरनाक अंदाज में टेस्ट मैच में शुरुआत की. टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. मोहम्मद सिराज ने आते ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर हमला बोल दिया. अपने ही घर पर मेजबान टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई. इसमें सिराज के खाते में 6 विकेट थे जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. मुकेश ने तो कुछ ऐसा कर दिया जो इससे पहले महज दो ही गेंदबाज कर पाए थे.nnमुकेश का कमाल प्रदर्शनnभारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा किया जो इससे पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था. किसी टेस्ट मैच की एक पारी में बिना कोई रन दिए विकेट लेने वालों की लिस्ट में अब मुकेश कुमार का नाम भी शामिल हो गया है. nबता दें कि, 1959 में ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड ने बिना कोई रन दिए 3 सफलता हासिल की थी. 2021 में इंग्लैंड के जो रूट ने एक पारी में बिना कोई रन खर्चे 2 विकेट झटके थे. 2024 में मुकेश कुमार ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *